Skip to main content

Posts

Featured

Mobile PCB resistor and its work, identification, testing and finding value

image source Resistor का कार्य resistance(रुकावट) पैदा करना होता है। Mobile PCB resistor या SMD resistor आकार में बहुत छोटे होते हैं। voltage और current को कम करने के लिए इसका प्रयोग होता है। Mobile PCB पर resistor की पहचान Image source Resistor देखने में non electrolytic capacitor से भी छोटे आकार के होतें हैं। ये बीच में काले और दोनों side में silver/white color के होतें हैं। Resistor का कार्य Resistor का प्रयोग DC करंट और voltage को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। PCB पर बहुत सी IC लगी होती है जो कि किसी निश्चित वोल्ट पर ही कार्य करती है। Resistor उन IC को निश्चित volt प्रदान करते हैं। Resistor की testing Multimeter को beep/buzzer mode में सेट कर लेते हैं। और फिर multimeter के लीड/पिन को resistor के silver पार्ट पर लगाने लगाने पर यदि- • कुछ रीडिंग आती है तो resistor सही है। • रीडिंग ज़ीरो आती है तो resistor शार्ट है। इस स्तिथि में resistor बदलना होगा। • रीडिंग 1 आती है तो resistor ओपन है। इस स्थिति में जम्पर लगाना होगा। नोट 1: Resistor में + और - नहीं होता ...

Latest posts

Electrolytic and non-electrolytic capacitors: Its usage, identification, testing