Electrolytic and non-electrolytic capacitors: Its usage, identification, testing

मोबाइल PCB पर बहुत से SMD कंपोनेंट्स लगे होतें हैं उनमें capacitor भी एक कॉम्पोनेन्ट है। capacitor का प्रयोग नेटवर्क सेक्शन तथा पावर सेक्शन दोनों में किया जाता है।

इस पोस्ट में हम capacitor से संबंधित जानकारी करेगें। जैसे- capacitor कितने प्रकार का होता है, मोबाइल PCB पर उसको कैसे पहचानें, उसकी टेस्टिंग कैसे करें और उसका प्रयोग क्यों किया जाता है।

Types of capacitors
Mobile में दो प्रकार के capacitor लगे होते हैं।
1. Non-electrolytic capacitor (Power Filter)
2. Electrolytic capacitor (Filter)

तो आइए एक एक करके दोनों प्रकार के कैपेसिटर के उपयोग, टेस्टिंग और उसकी पहचान के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं।

Non Electrolytic Capacitor
Non electrolytic capacitor को non polar capacitor या power filter के नाम से भी जाना जाता है।

पीसीबी पर पहचानें
नॉन एलेक्ट्रोलयटिक कैपेसिटर प्रायः दो रंग के आतें हैं:

● पिला/भूरा रंग का जिसके दोनों तरफ सफेद पट्टी
● Gray/black कलर का जिसके दोनों तरफ सफेद पट्टी

कार्य
इसके मुख्य कार्य होतें हैं:
1. DC करंट को फ़िल्टर करके संबंधित IC को सप्लाई करना।
2. Network signal को फ़िल्टर करने में भी प्रयोग होता है।
3. सिग्नल को बूस्ट करना।
4. यह पावर स्टोर नहीं करता।

Testing
इसको दो तरह से टेस्ट किया जा सकता है। टेस्ट करने के लिए हमें डिजिटल मल्टीमीटर की ज़रूरत पड़ती है। मल्टीमीटर को buzzer mode में सेट कर लें।

ध्यान रहे कि नॉन एलेक्ट्रोलयटिक कैपेसिटर में प्लस(+) और माइनस(-) नहीं होता है इसलिए मल्टीमीटर के लीड को किसी भी साइड में लगा सकतें हैं।

1. मल्टीमीटर के लीड को capacitor के दोनों तरफ के सफेद पट्टी पर लगाने अगर beep की आवाज़ नहीं आती तो कैपेसिटर सही है। और यदि beep की आवाज़ आती है तो कैपेसिटर short हो गया है, इसको बदलना पड़ेगा।
2. मल्टीमीटर के किसी एक लीड को earth पर और दूसरे लीड को capacitor के एक साइड पर लगाने पर कुछ रीडिंग आती और दूसरी तरफ लगाने पर beep की आवाज़ आती है तो capacitor सही है।

यदि capacitor को PCB से निकलकर टेस्ट करना चाहते है तो मल्टीमीटर को डायोड/बज़र मोड पर सेट करके टेस्ट करने पर रीडिंग हल्की सी आकर चली जाती है तो capacitor सही है।



Electrolytic Capacitor
Electrolytic capacitor को polar capacitor या सिर्फ filter के नाम से भी जाना जाता है। यह आकर में नॉन एलेक्ट्रोलयटिक कैपेसिटर से 3 से 5 गुना बड़ा होता है।

पीसीबी पर पहचानें
एलेक्ट्रोलयटिक कैपेसिटर प्रायः दो रंग के आतें हैं:
● Orange color का जिसके एक तरफ भूरी पट्टी
● Black color का जिसके एक तरफ सफेद पट्टी

नोट: जिस तरफ पट्टी होती है वो प्लस(+) होता है।

कार्य
इसके मुख्यतः दो कार्य होतें हैं:
1. DC करंट को फ़िल्टर करना।
2. यह पावर स्टोर करता है।

Testing
इसको भी टेस्ट करने के लिए हमें डिजिटल मल्टीमीटर की ज़रूरत पड़ती है। मल्टीमीटर को buzzer mode में सेट कर लें।

ध्यान रहे कि एलेक्ट्रोलयटिक कैपेसिटर में प्लस(+) और माइनस(-) होता है। सफेद/भूरी पट्टी की तरफ प्लस(+) होता है। इसलिए इसको बदलते समय प्लस और माइनस का विशेष ध्यान दें।

मल्टीमीटर के लाल लीड को capacitor के प्लस पर और काली लीड को capacitor के माइनस पर लगाने से अगर beep की आवाज़ नहीं आती तो कैपेसिटर सही है। और यदि beep की आवाज़ आती है तो कैपेसिटर short हो गया है, इसको बदलना पड़ेगा।

यदि capacitor को PCB से निकलकर टेस्ट करना चाहते है तो मल्टीमीटर को डायोड/बज़र मोड पर सेट करके टेस्ट करने पर रीडिंग हल्की सी आकर चली जाती है तो capacitor सही है।

Comments